भारत ने वेस्ट इंडीज को 3-0 से हराया, वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप
भारतीय महिला टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ एकतरफा वनडे मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए 22.4 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल किया।
इस जीत के साथ, भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए अपनी जबरदस्त श्रेष्ठता साबित की।
टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो जल्द ही गलत साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के सामने वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।
रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 3 और 5 विकेट झटके।
वेस्ट इंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही, जब रेणुका सिंह ने दोनों ओपनर्स को शून्य पर पवेलियन भेज दिया, जिससे स्कोर 1 रन पर 2 विकेट हो गया।
विकेटकीपर शेर्माइन कैंबेल बल्लेबाजी के लिए आईं लेकिन टीम की स्थिति को संभाल नहीं पाईं। वहीं, डिएंड्रा डॉटिन भी मात्र 5 रन बनाकर रेणुका का शिकार बनीं।
हालांकि, चिनेले हेनरी और कैंबेल ने चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी करके टीम को संभालने की कोशिश की।
इसके बावजूद, पूरी वेस्ट इंडीज की टीम 162 रनों पर सिमट गई, जिससे भारत के सामने आसान लक्ष्य था।
भारत की पारी की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाती रही। उपकप्तान स्मृति मंधाना मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गईं।
पिछले मैच में शतक जड़ने वाली हरलीन देओल भी इस बार केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
हालांकि, ओपनर प्रतिका रावल (18) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (32 रन, 22 गेंदों में) ने 55 रन जोड़कर पारी को संभाला।
इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (29 रन), दीप्ति शर्मा (39* रन) और ऋचा घोष (29 रन) ने भारत को 5 विकेट से आसान जीत दिला दी।
रेणुका सिंह को सीरीज में 10 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।
वहीं, दीप्ति शर्मा ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन (5 विकेट और 39* रन) के लिए विशेष प्रशंसा हासिल की।