महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश से तबाही मची है. मुंबई पुणे समेत कई और जिले बारिश से हलकान हैं.
सड़कों पर जलभराव हो गया है. नदियां और जलाशय उफान पर आ गये हैं. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को गुरुवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में मुंबई में 44 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं जबकि इसके पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में करीब 90 मिमी बारिश दर्ज की गई. पिंपरी-चिंचवड़ में भी बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. तेज बरसात के कारण मोरया गोसावी गणपति मंदिर जलमग्न हो गया.
उफान पर नदियां और जलाशय
महाराष्ट्र के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. सबसे बुरा हाल मुंबई उसके उपनगरों का है. गुरुवार को हुई तेज बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया. इसके कारण यातायात काफी प्रभावित हुआ, साथ ही लोकल ट्रेन सेवा भी बाधित रही. लगातार बारिश के कारण विहार और मोदक सागर की झीलें भी उफान पर हैं. अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश के कारण महानगर को पानी सप्लाई करने वाले सात जलाशयों में से चार अब उफान पर हैं.