Headlines- विधायक निधि से बने शेड जनता को हुआ समर्पित
बेलापुर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी की विधायिका मंदा ताई म्हात्रे के द्वारा विधायक निधि से निर्मित शेड का श्रेष्ठ नागरिकों के द्वारा उद्घाटन हुआ यह शेड बेलापुर के सायन पनवेल हाईवे ब्रिज बेलापुर ट्रैफिक पुलिस चौकी के समीप स्थित है लगभग 20 लाख के अनुमानित लागत विधायक निधि से इस शेड का निर्माण किया गया है इस शेड से यात्रियों को काफी सुविधा होने की उम्मीद है इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर मंदा ताई महात्रे तथा काफी संख्या में भाजपा के लोग मौजूद रहे मंदा ताई महात्रे ने हमारे संवाददाता को यह बताया कि एक बार 2024 के विधानसभा चुनाव में अगर जनता उन पर भरोसा करती है तो कुछ अधूरे काम को पूरा करने का प्रयास करेंगी