ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
रामपुर पहुँचे पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने भारतीय जनता पार्टी सदस्यता कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सदस्यता का नवीनीकरण कराया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को आगामी त्यौहार दीपावली की शुभकामनाएं भी दी
बहराइच एनकाउंटर पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा
दंगाइयों की कुटाई और बलवाइयों की ठुकाई ने समाज की स्वार्थ और स्वेच्छा की भलाई
अगर दंगाइयों की कुटाई और बलवाइयों की ठुकाई नहीं होगी तो समाज के स्वार्थ और स्वेच्छा की भलाई नहीं हो सकती
नकवी ने कहा जो ये सियासी सूरमा है जो इन्हें संरक्षण देते रहे जो इनका प्रोटेक्शन करते रहे वो आज एक सवाल खड़ा कर रहे
आज जो दंगाई हों ,बलवाई हों दमंग हो , बाहुबलियों उनके मन में एक भय का माहौल है और समाज में भरोसे का माहौल है जो सवाल उठा रहे हैं इनके समय में क्या हुआ करता था जो? दंगाई हुआ करते थे बलवाई हुआ करते थे। इनके अंदर बहन नहीं भरोसा हुआ करता था। ये सरकार हमारी है हमें ये बचा लेगी
नकवी ने कहा दंगों में इंसान ही नहीं मरता इंसानियत भी लहूलुहान होती है और उसमें हिन्दू मुस्लिम sikh ईसाई नहीं देखतीं
इस तरीके के जो दबंग बाहुबलि बलवाई डकैत होते हैं इनका उद्देश्य होता है देश की शांति को तार तार करो लेकिन योगी आदित्यनाथ के शासन काल में इस तरह के बलवाई इस तरह के दबंग पूरी तरीके से धूल दूषित हुये दंगाइयों की कुटाई अब बलवाइयों की ठुकाई समाज के सौहार्द के लिए जरूरी है।।
Reporter parvez Ali rampur up 9359324086