चैंपियनशिप के मुकाबले में ईस्टर्न प्रेस असोसिएशन ने दर्ज की जीत
मुश्ताक खान /मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी महानगर मुंबई में पत्रकारों की संस्थाएं और क्रिकेट प्रेमी पत्रकार बंधुओं ने अपने निजी अवकाश के तौर पर साल में एक दिन अपने लिए निकला l इसकी शुरुआत करीब डेढ़ दशक पहले हुई थी , हालांकि डेढ़ दशक पूर्व इस दिन को मामूली तरीके से बिताया जाता था l लेकिन समय के साथ साथ इसकी रूप रेखा बदली ,और अब हर साल ग्लोबल मीडिया चैंपियनशिप क्रिकेट टूर्नामेंट के नाम से जाना जाने लगा l इस बार के दिलचस्प टूर्नामेंट में ईस्टर्न प्रेस असोसिएशन के पत्रकार खिलाडियों ने जम कर अपना जलवा दिखाया , और नतीजा अपने पक्ष में कर लिया l चेंबूर के जवाहर विधा भवन के मैदान में संपन्न हुए चैंपियनशिप क्रिकेट टूर्नामेंट के महाकुंभ में अत्यंत रोमांचक और प्रतिस्पर्धापूर्ण रहा, जिसमें पत्रकारिता जगत से जुड़े प्रतिनिधियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
इस टूर्नामेंट की विशेषता यह रही कि समाज तक समाचार पहुंचाने वाले पत्रकार बंधु और विभिन्न न्यूज़ चैनलों के प्रतिनिधि स्वयं मैदान में उतरकर क्रिकेट के प्रति अपने जुनून का परिचय देते नजर आए। प्रमुख रूप से TV9, एबीपी माझा, पुढारी न्यूज़, ग्लोबल चक्र टीवी चैनल, लिस्ट संगठन, इंडिया टीवी सहित देशभर के दर्जनों प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों ने टूर्नामेंट में सहभागिता दर्ज कराई।क्रिकेट मुकाबले मुंबई के चेंबूर क्षेत्र में आरसीएफ परिसर के समीप स्थित जवाहर मैदान में संपन्न हुए। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ईस्टर्न प्रेस एसोसिएशन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इस आयोजन ने पत्रकारिता जगत में आपसी सौहार्द, टीम भावना और खेल के प्रति प्रेम को नई ऊंचाइयां प्रदान कीं। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों के उत्साह और योगदान की सराहना करते हुए भविष्य में इस टूर्नामेंट को और भी भव्य स्तर पर आयोजित करने की घोषणा की l ईस्टर्न प्रेस असोसिएशन के कप्तान मनोज चंदेलिया को बेस्ट गेंदबाज के खिताब से भी नवाजा गया।