विकास, विजन और विश्वास की हुई जीत पर जिला संयोजक संजीव पांडेय ने दी बधाई गाजीपुर ।
जिला संयोजक गंगा समग्र (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के जिला संयोजक संजीव पांडेय ने भारतीय जनता पार्टी की जीत पर बधाई देते हुए बताया कि आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश कहा जाने लगा है और आंडबर, अराजकता, अहंकार और आप-दा की हार हुई है। इस नतीजे में भाजपा कार्यकर्ताओं की दिन रात की मेहनत, परिश्रम विजय को चारचांद लगाता है। सभी कार्यकर्ता विजय के हकदार हैं। सभी को विजय की बधाई देता हूं। जिला संयोजक संजीव पांडेय ने कहा कि आज कही भी महिलाओं को जाना पड़े तो कोई डरने की जरूरत नहीं है क्यों कि इसके पहले जो सरकार थी वह सरकार भ्रष्टाचार को जन्म देने वाली सरकार थी आज उत्तर प्रदेश सरकार और प्रदेश सरकार ने उसे जड़ से उखाड़ फेंकने की काम की है और 27 साल बाद धमाकेदार वापसी हुई है जनता खुशी से झूम उठी है।
ब्यूरो रिपोर्ट शिवाजी cen news गाजीपुर