जिला संयोजक गंगा समग्र (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के जिला संयोजक संजीव पांडेय ने विधानसभा सैदपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी के लिए कही बड़ी बात।
खबर गाजीपुर से
जिला गाज़ीपुर के खान पुर अंतर्गत जिला संयोजक संजीव पांडेय ने विधानसभा सैदपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी को गरीब दिन दुखिया के मसीहा कह कर आत्म विभोर हो गए और बताए कि जो विधायक लाखों गरीबों को चाहे वह किसी भी देश या शहर में हो यदि उनके साथ कोई घटना हो जाती है तो हमारे सैदपुर विधान सभा के मसीहा विधायक सुभाष पासी उन गरीबों के लिए एक पैर पर खड़े होकर मदद करते है क्या यह बात सैदपुर की जनता नहीं जानती यही नहीं जिला संयोजक संजीव पांडेय ने विधायक के ऐसे तमाम कार्य शैली को व्यक्त किया और सहारते हुए बताया उन्होंने डबल इंजन की सरकार की जमकर प्रशंसा की और बताए की आज हमारा प्रदेश और देश दुनिया के हर देशों में एक मजबूत विकसित और महान देश कहा जाता हैं मै बाबा योगी आदित्यनाथ जी की सरकार को नमन करता हू और बाबा योगी जी की सरकार में भू माफिया हो या गुंडा राज हो सबको धूल चटाने की काम की है तो वह बाबा योगी जी की सरकार में हुआ है बता दे कि आज उत्तर प्रदेश में जनता बहुत खुश हैं जिला संयोजक संजीव पांडेय ने अपनी बातों को रखा और गणतंत्र दिवस पर वीर सपूतों को नमन करते हुए आत्म विभोर हो गए। और अपनी दर्द भरी पीड़ा को बया किए।
*ब्यूरो रिपोर्ट शिवाजी cen news गाजीपुर