देहात थाना पुलिस पर लगा
हनी टेप सेक्स रैकेट चलाने का आरोप
शिकायत पर एसपी ने की कार्रवाई टी आई सहित एक आरक्षक निलंबित
टीकमगढ़. जिले के देहात थाना पुलिस द्वारा हनी टे्रप रैकेट चलाना का गंभीर मामला सामने आया है। शिकायत के बाद एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने देहात थाना प्रभारी एवं यहां पर पदस्थ एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है। यह मामला सामने आने के बाद से पुलिस की कार्रवाई प्रणाली पर सवाल खड़े होते दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी कुछ लोगों को इस प्रकार की धमकी देकर रुपए ऐंठे गए है।
देहात थाना पुलिस द्वारा मोहनगढ़ थाने के ग्राम नंदनपुर निवासी आराधना यादव ने बताया कि देहात थाना पुलिस उसके पति अंशुल यादव को 28 जनवरी को अपने साथ ले गई थी। पुलिस अंशुल पर बलात्कार का मामला दर्ज करने की धमकी दे रही थी। इस मामले को निपटाने के लिए पुलिस द्वारा 15 लाख रुपए की मांग की गई थी। इसके बाद 3 लाख रुपए में मामला निपटाना तय हुआ था। उनके परिजनों ने यह रुपए देहात थाना प्रभारी रवि गुप्ता के कहने पर थाने में पदस्थ आरक्षक राहुल पटैरिया को यह रुपए दिए थे। इसके बाद पुलिस और रुपयों की मांग करने लगी तो परिजनों ने परेशान होकर इसकी शिकायत एसपी से की। आराधना का आरोप है कि इस दौरान आरोप लगाने वाली महिला भी पूरे समय थाने में थी। यह रुपए थाने के सामने ही दिए गए है। ऐसे में इसकी रिकार्डिंग थाने में लगे सीसीटीवी में भी है। उन्होंने इसे सुरक्षित कराने की भी मांग की है। वहीं आज यादव समाज के लोगों ने पृथ्वीपुर पूर्व विधायक शिशुपाल यादव के नेतृत्व में भी एस पी से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है ।
वाईट पूर्व विधायक शिशुपाल
वाईट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या
टीकमगढ़ जिले से मनोज खरे की रिपोर्ट