रामपुर यूपी
रिपोर्टर परवेज़ अली 9359324086
स्टोरी स्लग,,,नगर पालिका की जमीन पर बनी अवैध तरीके से 40 दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। डीएम जोगिंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा,,,
एंकर, उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर थाना सिविल लाइन में आज सुबह से ही नगर पालिका की जमीन पर बनी अवैध तरीके से 40 दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। नगर पालिका की सरकारी संपत्ति से अवैध दुकानों का कब्जा मुक्त कराया गया।
अवैध दुकानों के प्रकरण के मामले में जिला अधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि कई दशकों से यह अवैध कब्जा किया हुआ था जिसे आज माननीय न्यायालय के आदेश पर हटा दिया गया है। इस कब्जे के हटने के बाद इस रोड का चौड़ीकरण हो गया है और अब इसका सौन्दर्यकरण भी कराया जाएगा।
उन्होंने कहा जिन्होंने भी सिविल लैंड पर अवैध कब्जे किए हुए हैं स्वतः खाली कर दें अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
Vio -2
रामपुर डीएम जोगेंद्र सिंह ने बताया की यह वह थाना सिविल लाइन क्षेत्र का एरिया है जिसमें हमारा डिस्ट्रिक्ट केन ऑफिसर का कार्यालय है और इस समय कुछ लोगों ने सड़क पर और नाले पर ये दुकाने बना ली थी और स्थानीय सिविल न्यायालय सीरिया डिवीजन का एक ऑर्डर हुआ था। उन्होंने इसको पूर्णतः अवैध माना था और नगर पालिका ने भी इसमें नोटिस दिया हुआ था नगर पालिका के द्वारा एक पत्र के
माध्यम से फोर्स और मजिस्ट्रेट से मांग की थी उसी के तहत नियमानुसार आज न्यायालय आदेश के अनुसार इनके अनुपालन में आगे कार्यवाही पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई है जैसा कि आप लोग देख सकते हैं कि यहां पर काफी ट्रैफिक जाम भी रहता था और जो ये फ्लाईओवर हैं इस पर भी लगातार जाम रहता था अब यह रोड पूरी तरह खाली हो गया इसका सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा। मैं आपके माध्यम से और मैसेज देना चाहूंगा जिन लोगों ने सिविल लैंड के इस रोड पर नक्शे के बाहर लोगों ने भी दुकानें बनाई वह स्वतः अपना अवैध अतिक्रमण। हटा लें जिससे कि आम जनमानस को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चलता रहे।
अभी 40 दुकानों पर ही माननीय सिविल न्यायालय का आदेश आया था। बाकी इन दुकानों पर भी जैसे आदेश आएगा जैसे विधिक प्रक्रिया पूर्ण होगी हम लोग कार्यवाही कराएंगे उसे अवैध माना गया था। और यह अवैध रूप से यहां पर कई दशकों से बैठे हुए थे और आप देख सकते हैं कि जिला स्तर का जो एक कार्यालय उसको भी उन्होंने कब्जा कर रखा था।
Byte, जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह,,
विजुअल,