ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
समाजवादियों ने सविधान को बचाने की कसम खा कर ली शपत वीडियो vairal
रामपुर में आज राष्ट्रीय संविधान दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया गया उसके बाद संविधान को बचाने की शपथ ली गई आपको बता दे समाजवादी पार्टी ने पहल शुरू की है कि संविधान को बचाएंगे जिसकी उन्होंने कसम खा कर शपत ली है।
Contents
रामपुर समाजवादी पार्टी के नेता एडवोकेट मेहबूब पाशा ने मीडिया से वार्ता कर कहा कि देश के अंदर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है संविधान को मनाया जाएगा और साथ ही संविधान को बचाया भी जाएगा तो कुल मिलाकर समाजवादी पार्टी ने अब कमर कस ली है और संविधान को बचाने के लिए मुहिम शुरू की है
बाइट एडवोकेट मेहबूब पाशा सपा नेता
रिपोर्टर अफफान अहमद