ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
रामपुर / थाना केमरी क्षेत्र मे नदी मे बहता मिला 2 वर्ष की मासूम बच्ची का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका थाना केमरी पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े मे लेकर जांच की शुरू,
,,गोरतलब है की थाना केमरी क्षेत्र के गंगापुर गांव मे कुछ दिन पहले 4 वर्ष के बिलाल की हत्या कर टुकड़ो मे शव को नाले मे फेक दिया था जिसकी जांच अभी चल रही है थाना केमरी पुलिस अभी तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है कौन हत्यारा है यह अभी राज,,,
अब दूसरी घटना थाना केमरी क्षेत्र के धावनी हसनपुर गांव की बराबर से बह रही नदी की बताई जा रही है जहाँ गांव के रहने वाले नासिर की दो वर्ष की बच्ची जो सुबह से लापता थी उसका शव घर से 1किलो मीटर की दुरी पर बह रही नदी मे तेरता मिला,,
केमरी पुलिस और थाना बिलासपुर पुलिस दोनों ही पुलिस आसपास के कैमरे को खंगाल रही है और हत्या का राज खोज रही है इस मामले में ए०एसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि केमरी थाना क्षेत्र में एक दो वर्षीय बच्ची का शव घर के पास नदी किनारे बरामद हुआ है शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पूछताछ की जा रही है घटना के जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर विवरण प्राप्त कर कार्यवाही कर जल्द खुलासा किया जायेगा
बाइट नासिर मृतक बच्ची का चाचा
बाइट..अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर।
रिपोर्टर परवेज अली रामपुर यू०पी