ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
रामपुर /आज़म खान की बढ़ीं मुश्किलें, 18 साल पहले दर्ज मुकदमे की दोबारा होगी जांच एसपी रामपुर विद्या सागर मिश्रा ने दी जानकारी .
फैक्ट्री तोड़ने का आरोप लगा आज़म खान पर आरोप,,
सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां (Azam Khan) के खिलाफ एक और मुकदमे में जांच होगी। यह मुकदमा 18 साल पुराना है, जिसमें उन पर पापड़ फैक्ट्री, सेलर और आटा चक्की पर बुलडोजर चलाने व रंगदारी मांगने का आरोप है।
इस मुकदमे में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने फाइनल रिपोर्ट को खारिज करते हुए दोबारा विवेचना के आदेश दिए हैं।
मामला सपा सरकार के कार्यकाल का वर्ष 2006 का है। तब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। आजम खां नगर विकास मंत्री थे। आरोप है कि 19 जुलाई 2006 को आजम खां के कहने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सैंजनी नानकार गांव में पापड़ फैक्ट्री, सेलर और आटा चक्की पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया था।
इस घटना की शिकायत (बहुजन समाज पार्टी) बसपा सरकार आने पर 10 जुलाई 2007 को शहर के मोहल्ला सराय सहादत यार खां निवासी अफसर खां, जुल्फिकार खां और अनवर खां ने पुलिस अधीक्षक से की थी। उनका आरोप था कि आजम खां ने चंदे के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग की थी। चंदा न देने पर उनकी फैक्ट्री को गिरा दिया गया।
बाइट विद्या सागर मिश्रा एसपी रामपुर
रिपोर्टर परवेज अली रामपुर