ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
रामपुर : एंटी करप्शन टीम ने JE को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार , बिजली का मीटर बदलने के लिए मांगी थी 35 हजार रुपये की रिश्वत,,
सैफनी थाना क्षेत्र के भजनपुर गांव निवासी पीड़ित नासिर का कहना है कि उसने 6 वर्ष पूर्व अपना घरेलू बिजली का कनेक्शन कराया था। कनेक्शन कराने के बाद से ही लगाए गए बिजली के मीटर से बिजली का बिल नहीं निकल रहा था। जिसकी लगातार अधिकारियों से शिकायत की जा रही थी। फिर भी मीटर नहीं बदला जा रहा था। बिजली का मीटर बदलने के नाम पर सैफनी विद्युत उपग्रह के अभियंता विकास संतोषी ने 35 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसके चलते पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क साधा था।
उसके बाद से ही पीड़ित ने सीधा संपर्क एंटी करप्शन से किया एंटी करप्शन ने अपना जाल बिचाकर आखिरकार आज के को रंगे हाथ 35000 की रिश्वत देते हुए गिरफ्तार जेई को गिरफ्तार कर लिय ओर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर अफफान अहमद