ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
यूपी से खालिस्तानी आतंकियों के शव पंजाब ले जा रही एम्बुलेंस का एक्सीडेंट, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
पीलीभीत के पूरनपुर में पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम से हुए एनकाउंटर में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकवादी मारे गए थे. इनके पास से दो एके-47 राइफल, दो पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुए थे.
पोस्टमार्टम व अन्य कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तीनों आतंकियों के शवों को पंजाब पुलिस अपने गृह राज्य ले गई.
मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों के शवों को लेकर पंजाब जा रही एम्बुलेंस का मंगलवार देर रात एक्सीडेंट हो गया.
रामपुर बाईपास पर अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी. इस हादसे के बारे में सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस में हड़कंप मच गया. जिले के सभी बड़े पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस से तीनों आतंकियों के शवों को दूसरी एम्बुलेंस में ट्रांसफर कराया और पंजाब के लिए रवाना किया.
गनीमत रही की इस दुर्घटना में एम्बुलेंस में सवार पंजाब पुलिस के कर्मचारी और ड्राइवर बाल-बाल बच गए. रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात पीलीभीत से तीन आतंकियों के शवों को पंजाब ले जाते समय रामपुर बाईपास पर एम्बलेंस को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
रिपोर्टर अफफान अहमद