बिजनौरःके स्टा फिटनेस जिम पर 78 वा स्वतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
स्टा फिटनेस जिम के स्वामी मोहम्मद इमरान एडवोकेट ने ध्वजारोहणकर स्वतंत्रता दिवस की मुबारक बात पेश की।इस अवसर पर जिम पर आने वाले युवाओं ने मिठाइयां बाटी।और राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। बिजनौर के बुखारा चुंगी के पास स्टा फ़िटनेस जिम पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया।और देश की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ की गई।वही देशभक्ति के गीत गाकर अमर शहीदों को याद किया गया।मोहम्मद इमरान एडवोकेट स्टा फिटनेस जिम के स्वामी व ट्रेनर ने युवाओं को बताया 15 अगस्त 1947,को हमारा देश अंग्रेजों के चांगुल से आजाद हुआ था।और हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है।और देशवासियों प्रदेशवासियों,शहर वासियों को आजादी की मुबारक बाद पेश की गई।