मुंबई के कुर्ला विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र हिंदू शमशान भूमि चुना भट्टी में हुआ बडा भ्रष्ठाचार.
आप को बता दे चुनाभट्टी शमशान भूमी नवनिर्मित दीवारों मैं अभी से दरार पड़ने लगी है शमशान भूमि में अन्य समस्याओं को लेकर शिवसेना यूबीटी के इच्छुक कैंडिडेट नगर रचनाकार नरेशचंद कावले शमशान भूमि का दौरा कर उन्होंने कई कमियों की खोली पोल किया और वर्तमान विधायक और मनपा अधिकारियों पर किया प्रहार साथ उन्होने बताया कि मौजूदा जन प्रतिनिधी और मौजूदा विधायक ने भ्रष्ठाचार के लिए शमसान भूमि को भी छोड़ा है और इसकायत में सासन प्रशासन से करूंगा और में चुनाव जीतकर आने पर सभी का विकास कार्य करूंगा
मुंबई का सबसे जाना माना कुर्ला विधानसभा क्षेत्र शिवसेना यूबीटी के इच्छुक कैंडिडेट नरेशचंद कावले ने कहा इलाके का विकास करना यही हमारा लक्ष्य।
उन्होंने कुर्ला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि यहां पर समस्याओं का अंबार है ठक्कर बाप्पा कॉलोनी हो या वत्सला ताई नायक नगर, कसाईबाड़ा हो या सबले नगर नेहरू नगर आदि क्षेत्रों के इन इलाकों में कोई विकास नहीं हुआ ट्रैफिक की समस्या हो री डेवलपमेंट की समस्या हो या SRA प्रकल्प हो झोपड़पत्तियों में विविध सुविधाओं का अभाव है अगर जनता ने मुझे सेवा करने का मौका दिया तो कुर्ला क्षेत्र का चौतरफा विकास करूंगा। और में पब्लिक का सेवा करना चाहता हु साथ ही कुर्ला विधानसभा क्षेत्र का विकास करना चाहता हूं उन्होने ये भी कहा की शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जी अगर मुझे शिवसेना से विधानसभा चुनाव में टिकिट देते हैं तो मै चुनाव पक्का जीतकर आऊंगा और कुर्ला का विकास करूंगा