भिंड से धर्मेंद्र ओझा की रिपोर्ट: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा को संविधान फाड़ने का आरोप लगाया
भिंड से धर्मेंद्र ओझा की रिपोर्ट
खास खबर।।
एंकर:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर एक फिर हमला बोलते हुए कहा कि अगर भाजपा चुनाव जीती तो वह संविधान को फाड़कर फेंक देगी।उसे खत्म कर देगी।मंगलवार को भिण्ड में कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथ मे संविधान लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि मेरे हाथ मे जो किताब है ये कोई मामूली किताब नहीं है।आजादी से पहले देश के किसान,मजदूर,गरीब, आदिवासी,दलित और पिछड़ों के साथ ही गरीब सामान्य वर्ग के लोगों के पास कोई हक नहीं था। इसी किताब ने उन्हें हक दिलाया। लेकिन अब प्रधानमंत्री,अमित शाह और उनके सांसदों ने मन बना लिया है कि अगर वो चुनाव जीते तो इस किताब को फाड़कर फेंक देंगे। राहुल ने कहा की अभी तक देश के लोगों को जो भी मिला है। चाहे वो जमीन का हक हो। मनरेगा हो, सफेद क्रांति हो या जो भी अधिकार हों, सब गायब हो जाएगा, बीजेपी चाहती है कि ये किताब फेंक दी जाए और देश को 20- 25 अरबपति चलायें।
विजुअल……
एम्बियन्स:राहुल गांधी,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष
वाइट , राहुल गांधी
भिंड से धर्मेंद्र ओझा की रिपोर्ट