संस्कृत माह के अवसर पर नगरोटा में जागरुकता रैली: नशा मुक्ति और संस्कृत के प्रचार का संदेश
श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रधान महंत रोहित शास्त्री और ट्रस्ट के सदस्यों ने संस्कृत माह के चलते नगरोटा विधानसभा के गवर्मेंट हायर सेकंडरी स्कूल डंसाल से तहसील कार्यालय डंसाल तक संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने और नशा मुक्ति के लिए भव्य जागरुकता रैली निकाली और समाज को नशे से दूर रहने,संस्कृत के महत्त्व का भी संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण और वितरण से हुआ। रैली में मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता नगरोटा विधानसभा के पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह राणा रहे।
[mc4wp_form]
By signing up, you agree to our
Terms of Use and acknowledge the data practices in our
Privacy Policy. You may unsubscribe at any time.