रामपुर / पहलगाम घटना को लेकर रामपुर में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन*
महिलाओं और बच्चों सहित आप कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि
रामपुर में बरेली गेट स्थित घंटा घर पार्क में आम आदमी पार्टी ने पहलगाम घटना को लेकर विशाल प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में महिलाओं और बच्चों सहित सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर पहलगाम आतंकी घटना में मरने वाले लोगों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में जो कायराना आतंकी हमला हुआ है हम सख़्त से सख़्त अल्फाजों में इसकी मज़म्मत करते हैं इस हमले से पूरे हिंदुस्तान के करोड़ों अमन पसंद लोगों के दिलों को बहुत तकलीफ पहुंची है, देश की सीमा के अंदर ऐसा आतंकी हमला देश के गृह मंत्रालय पर बड़ा सवाल खड़ा करता है सरकार को चाहिए कि आतंकियों और आतंकवाद पर कड़ाई से कार्यवाही कर कश्मीर को आतंक मुक्त प्रदेश बनाए बेगुनाह पर्यटकों पर ऐसे हमले मोदी सरकार की नाकामियां दर्शाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स और पीड़ितों के बयानों को सुन कर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा है मगर दूसरी तरफ घोड़े वाले सैयद हुसैन शाह की हिन्दू परिवारों को बचाने के लिए आतंकियों की बंदूक के आगे सीना तान कर खड़े होना और अपनी जान गवां देना इस कुर्बानी को भी हिंदुस्तान के लोग याद रखेंगे, इतिहास के पन्नों में ये भी दर्ज होगा कि नज़ाकत अली ने अपनी जान पर खेल कर 11 हिन्दू परिवारों को बचाने का काम किया है जिसको खुद भाजपा नेता ने पोस्ट करते हुए नज़ाकत अली का शुक्रिया अदा किया है ऐसे में भाजपा अपनी नाकामी छुपाने के लिए इस पूरी घटना को हिन्दू-मुस्लिम का ऐंगल देने की पुरज़ोर कोशिश कर रही है मगर हिंदुस्तान के सेकुलर लोग भाजपा की इस चाल को बखूबी समझ चुके हैं ।
इस मौके पर चेयरमैन केमरी अंसार अहमद ने कहा कि हमारी संवेदनाएं हैं उन परिवारों के साथ जिन्होनें अपने बेगुनाह भाई,बहनों और बेटों को खो दिया आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ उन परिवारों के साथ खड़ी है हम उम्मीद करते हैं कि सरकार आतंक पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर उन मरने वाले बेगुनाहों के परिवारों को मुआवज़ा देकर इंसाफ दिलाएगी।
इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष अंसार अहमद, रोहिलखंड उपाध्यक्ष आसिफ मियां,सभासद यासीन उर्फ गुड्डू,सभासद मौ० ज़फ़र, सभासद आरिफ सिकंदर राजू, सभासद सरफराज़ “गुड्डू”, सभासद हबीब अहमद,सभासद वकील अहमद, सभासद मौ० तारिक, सभासद शारिक परवेज़, सभासद मौ० वकील, सभासद अब्दुल अय्यूब, सभासद फैजान सैफी, सभासद वकील हैदराबादी, सभासद तनवीर खान,सभासद नियाज़ अहमद,सभासद शावेज़ भूरा, इकबाल हुसैन,इमरान, शिराज अहमद, मुन्ने अली, सलीम अहमद, एजाज़ अहमद, पूर्व प्रधान रईस उड्डीन, इकरार अहमद, सलीम अहमद, जावेद हबीब, अहफाज़ खां,आयुष जौहरी,अमीन खान,समीना बी,राशिद अली,नजम खां,फैज़ खां, जुबैर मियां,आमिर खां, अलीज़ा खान,नगमा बी,फातिमा बी,शाबाना बी,शाहीन बी,फायजा बी, नासिर हुसैन,शिराज जमील खां, वासिफ खां,अब्दुल समद, शिराज मियां, काशिफ मियां, उवैस मियां, शाहरुख जमील खान, मोहसिन अली खान, उवैज़ खां, एहतेशाम खान, तालिब खान,आरिश खां, वासिफ खां,अहफाज़ खां, अरहम खां,आलमगीर,ऋषि पाल, मुकेश यादव,भीम सिंह, इंद्रमणि, महेश सैनी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर परवेज़ अली रामपुर यूपी
9359324086