ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
रामपुर मे बड़ा दर्दनाक हादसा ट्रेन से कटकर दो मासूम बच्चियों की हुई दर्दनाक मौत पुलिस ने टुकड़ो मे ट्रेन की पटरी से उठाये शव के हिस्से परिवार मे कोहराम
Rampur/ मिलक: कोतवाली क्षेत्र के लोहा निवासी देव कुमार कश्यप अपनी बड़ी बेटी 8 वर्षीय आकांक्षा का एक विद्यालय में एडमिशन कराने के लिए मेहंदी नगर निवासी अपने ससुर राजू कश्यप के यहां आए हुए थे। ससुर के मकान के सामने बीस कदम की दूरी पर रेल की पटरियां हैं। पत्नी उपासना सूखी लकड़ियां लेने के लिए रेल की पटरियां पार करके जा रही थी। मां को जाता देख पीछे-पीछे सबसे छोटी बेटी पीहू पटरियों पर जा पहुंची। इसी दौरान बरेली दिशा से आ रही अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। ट्रेन को आता देख मझली बेटी जाह्नवी पटरियों को पार कर रही छोटी बहन को बचाने के लिए पटरियों की ओर दौड़ पड़ी। छोटी बहन की जान बचाने के प्रयास में मझली बहन भी ट्रेन की चपेट में गई। ट्रेन से कटकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से स्वजनों ने उनके टुकड़ों में बदल चुके अंगों को इकट्ठा किया।
सूचना पर कोतवाल धनंजय कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे। मृतक बहनों के स्वजनों ने उनके शवों का पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया। पुलिस के समझाने पर भी स्वजन तैयार नहीं हुए। कोतवाल धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आकर दो मासूम बहनों की मृत्यु हो गई। स्वजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।
Reporter parvez Ali rampur up 9359324086