गुना ब्रेकिंग गुना से पंकज श्रीवास्तव कि रिपोर्ट CEN न्यूज़ गुना
इस वक्त कि सबसे बड़ी खबर आ रही है। गुना से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का शपथ समारोह हुआ संपन्न
सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया इसी दौरान मां सरस्वती वंदना की गई इसके उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
जिला अध्यक्ष श्री बलविन्दर सिंह रंधावा निर्विरोध चुना गया
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्य शपथ ग्रहण की
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, गुना के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री बलविन्दर सिंह रंधावा के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रविवार को उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस गरिमामय कार्यक्रम में शिक्षा जगत से जुड़े अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री शिरोमणी दुबे, प्रादेशिक सचिव, विद्या भारती उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि “गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए निजी विद्यालयों का समर्पण सराहनीय है, और संगठन के माध्यम से इनकी आवाज और भी बुलंद होगी।”
कार्यक्रम में श्री महेन्द्र सिंह रघुवंशी, प्रादेशिक सह-सचिव, विद्या भारती और श्री राजेश गोयल, सहायक संचालक, द्वारा संगठन को शुभकामनाएं दीं।
शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता श्री अनिल दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा की गई। उन्होंने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को संगठनात्मक एकता और शैक्षणिक गुणवत्ता की दिशा में काम करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पुरुषोत्तम कुमार झा एजुकेशन मॉल के संचालक आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। अभिषेक श्रीवास्तव की उपस्थिति ने समारोह को और भी गरिमामय बना दिया।
मंच संचालन पवन शर्मा ने कुशलता से किया, जबकि प्रदीप रघुवंशी और आशीष जैन ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शपथ समारोह में जिलेभर से आए निजी विद्यालयों के संचालकों एवं शिक्षकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
पंकज श्रीवास्तव कि रिपोर्ट CEN न्यूज़ गुना