ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
रामपुर में ऑनलाइन ओएलएक्स ऐप पर चोरी की बाइक ओर कार बेचने वाले गैंग का मिलक पुलिस ने खुलासा कर तीन बाइक एक कार सहित एक ठग चोर को किया गिरफ्तार।
रामपुर मिलक पुलिस ने ठगी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से तीन मोटर साइकिल एक कार बरामद की है आपको बता दे यह ठग चोर भोले भाले लोगों को ओएलएक्स के जरिए गाड़ियों ओर बाइक के विज्ञापन प्रकाशित करते है ओर भोले भाले लोगो को अपने जाल में फसा कर
कहीं होटल में बुलाकर नशीला पदार्थ देखकर उनको बेहोश कर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देते थे इस मामले में फिलहाल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है उसकी निशान देही पर एक कार तीन बाइक बरामद कर लिए गए है। मिलक कोतवाली पुलिस बाकी गैंग का पता लग रही है बाकी गैंग के सदस्य भी जल्द गिरफ्तार होंगे।
रामपुर बुलंदशहर और अन्य जिलों में विरुद्ध मुकदमे भी दर्ज हैं आपको बता दें इस तरीके का गैंग ऑनलाइन ठगी भी करता है साथ ही आपको बता दे ऑनलाइन गाड़ियों के फोटो डालकर उनको कम पैसों में बेचने के बहाने बहला फुसलाकर अपने पास किसी निजी स्थान पर बुला लेता है और साथ ही उनके साथ ठगी को अंजाम देते हैं
बाइट अतुल कुमार श्रीवास्तव ASP रामपुर
रिपोर्टर परवेज़ अली रामपुर यूपी