ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
रामपुर/ बिलासपुर पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी पूर्व सपा ज़िला अध्यक्ष दिलदार सिंह उर्फ़ साबी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है,,
सपा नेता साबी पर आरोप है की उसने लेखपाल से मारपीट गाली गलोच सरकारी कार्य मे बाधा डाली थी जिसके बाद से ही बिलासपुर पुलिस ने दिलदार सिंह उर्फ़ साबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी तब से ही फरार चल रहा था सपा नेता साबी आखिरकार पुलिस ने साबी को गिरफ्तार कर ही लिया ओर सलाखो के पीछे भेजा दिया,,
वही इस मामले मे अडीशनल एसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया से वार्ता कर दी जानकारी
कहा राजकीय कार्य में बाधा डालने व गाली गलौच कर मारपीट करने के अभियोग में 25000/- रूपये का ईनामी वांछित अभियुक्त दिलदार सिंह उर्फ़ साबी कर कार्यवाही की गई है
बाइट अतुल कुमार श्रीवास्तव asp रामपुर
रिपोर्टर परवेज़ अली रामपुर यूपी