ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
रामपुर पट्टी कला क्षेत्र में खनन माफियों ने ARTO राजेश कुमार श्रीवास्तव पर किया जानलेवा हमला घटना CCTV कैमरे मे हुईं कैद
स्वार कोतवाली पुलिस ने आज हमला करने वाले 4 खनन माफियाओ को किया गिरफ्तार भेजा जेल,,,
चौकी मसवासी क्षेत्र के पट्टी कला में रामपुर ARTO राजेश कुमार श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे,और चेकिंग में तीन ओवरलोड डंपरों का चालान किया था,कार्यवाही से नाराज होकर खनन माफिया ने ARTO राजेश कुमार श्रीवास्तव पर जान से मारने की नीयत से कर से टक्कर मार दी जिसमें ARTO राजेश कुमार श्रीवास्तव बाल बाल बचे हैं,सारी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है,यह घटना देर रात्रि बताई जा रही है
,घटना में प्रकाश में आए चार खनन माफियाओ को स्वार कोतवाली पुलिस ने मानपुर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है,,
खनन माफियाओ के नाम
अमर सिंह,शिवकुमार उर्फ शिवा पुत्रगण प्रेम सिंह,जलीस पुत्र शफी अहमद,और नईम पुत्र सलीम को दिन शुक्रवार को आज गिरफ्तार कार्यवाही की है,
वही इस मामले पर रामपुर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी है
बाइट अतुल कुमार श्रीवास्तव
विसुअल सीसीटीवी कैमरे की फोटेज
रिपोर्टर अफ़फान अहमद