राज्य स्तरीय इनामी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गाजीपुर।
जिला गाजीपुर के सैदपुर विधान सभा अंतर्गत ग्राम पंचायत भूजेहुआ में शिव काल भैरो नाथ स्टेडियम की अध्यक्षता में रामपुकार सिंह ने खिलाड़ीयो को संबोधन करते हुए बताया कि इस स्टेडियम के तत्वाधान में मैं सभी खिलाड़ियों के मंगल जीवन की कामना करते हुए यह जरूर बताना चाहूंगा कि इस स्टेडियम पर हर वर्ष इसी तरह कार्यक्रम किया जाएगा और यहां के क्षेत्र के लोगों से भी अपील है कि अपने बच्चों को शिक्षित करें और उनको हमारी स्टेडियम शिव काल भैरव स्टेडियम पर जरूर भेजें जिस तरह से उन्होंने बताया कि खिलाड़ी जब अपने स्टेडियम से जीत करके अपने क्षेत्र अपने जिला में जाता है तो वहां के लोगों में वहां के जिला के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिलता है राम पुकार सिंह ने बताया कि बच्चा किसी भी स्टेट का हो जब बच्चे उभर कर नेशनल लेवल पर जाते हैं तो उनके समाज उनके माता-पिता का सर गर्व से ऊंचा हो जाता है और यह प्रयास करता रहूंगा अपने जीवन में की बच्चों को शिव काल भैरव स्टेडियम की तरफ से किसी प्रकार की दिक्कत ना आए और उनको कहीं से भी कोई दिक्कत यदि आती है तो वहां पर मैं अपने शिव काल भैरव स्टेडियम की बच्चों के लिए खरा उतरुगा श्री राम पुकार सिंह ने अपने मधुर वाणी से स्टेडियम में मौजूद अतिथि गढ़ सभी लोगों का स्वागत और अभिनंदन किया मौके पर खानपुर ऐशो प्रवीण कुमार यादव ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए जानकारी ली और उन्होंने भी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बोले कि आप लोग अपने पढ़ाई लिखाई पर भी ध्यान दें और स्पोर्ट में भी चढ़ बढ़कर हिस्सा ले
मौके पर खानपुर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट शिवाजी cen news गाजीपुर