चक्रवर्ती सम्राट राष्ट्रवीर महा राजा सुहेलदेव राजभर की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाया गया मुख्य अतिथि आदित्य राजभर जी रहे मौजुद गाजीपुर।
खबर गाजीपुर से है
जिला गाज़ीपुर के थाना खान पुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरवरपुर खान पुर में आदित्य राजभर के आने से गरीब असहाय लोगों की कतार लग गई बता दे कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को दुरुस्त कर गरीबों को हर तरह से मदद कर रही हैं लेकिन आज भी गाजीपुर की जनता परेशान होकर आदित्य राजभर से गुहार लगाई है और जनता का कहना है कि यूवा धड़कन और गरीबों के सेवक है हम लोगों को न्याय जरूर दिलाएं गे
आखिर ऐसा क्या है कि आदित्य राजभर जनता के समाज सेवक कहे जाने लगे हैं। जब cen news की टीम मौके पर पहुंची और माननीय आदित्य राजभर से जानकारी ली कि आखिर आप को जनता इतना प्यार दुलार क्यों करती हैं तो आदित्य राजभर ने बताया कि हमारे समाज को एक साथ मिलकर संगठित होने की जरूरत है तभी हम आगे बढ़ सकते है। आदित्य राजभर ने बताया कि यह समाज हमारी माता पिता भाई, ये सभी लोगो का प्यार दुलार है जो हमें मिलता है और हम यूवाओ अपने भाई के साथ हमेशा खड़ा हु और उनके साथ हु। वही देवरिया जिला से आई सुनीता राजभर ने जमकर राजभरो के इतिहास को नवाजा और बताया कि हमें अपने इतिहास को पढ़ने की जरूरत है उन्हों ने समाज की महिलाओ को भी जागरूक करने की अपील की और बच्चों को भी स्कूल भेजने की अपील की मौके पर संदीप, सुंदरम, दिलीप आदि सभी स्थानीय लोग मौजुद रहे ।
ब्यूरो रिपोर्ट शिवाजी cen news गाजीपुर