ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर पास कर ली पुलिस भर्ती परीक्षा, आधार कार्ड देखते ही चौंके अधिकारी… तुरंत कर लिया गिरफ्तार
रामपुर। रिजर्व पुलिस लाइन में चल रही सिपाही भर्ती के लिए एक युवक फर्जी डॉक्यूमेंट लेकर पहुंच गया। प्रमाण पत्रों के सत्यापन को बनाई जांच कमेटी को संदेह हुआ। डॉक्यूमेंटों की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि युवक ने पांच साल आयु कम करने के लिए यह फर्जीवाड़ा किया था, उसे गिरफ्तार कर लिया है।
प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस विभाग में सिपाही पद के लिए भर्ती की जा रही है। इसके लिए रिक्तियां निकाली गई थीं। करीब 60 हजार पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए लिखित परीक्षा संपन्न हो चुकी है, जिसका परिणाम भी घोषित हो गया था।
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अब फिजिकल परीक्षा पास करनी है। इस परीक्षा का आयोजन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के निर्देशानुसार सभी जनपदों के पुलिस लाइन में किया जा रहा है।
जिले में 1956 अभ्यर्थियों का आवंटन हुआ है। रोजाना 70 से 80 अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है। उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने के लिए जांच कमेटी बनाई गई है। इस पूरी प्रक्रिया का नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक को बनाया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को 75 अभ्यर्थी अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाए गए थे। इनमें एक अभ्यर्थी दीपक कुमार पुत्र जगराम सिंह निवासी जिला बिजनौर भी शामिल हुआ था।
परीक्षण के दौरान उसने जो आधार कार्ड प्रस्तुत किए, उसमें और पूर्व में प्रस्तुत अभिलेखों में जन्मतिथि में भिन्नता पाई गई। इस पर कमेटी ने संपूर्ण अभिलेखों की गहन जांच की। पूछताछ से पता चला कि अभ्यर्थी दीपक कुमार द्वारा हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष 2010 में एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2012 में उत्तीर्ण की थी।
बाइट कतुल श्रीवास्तव ASP रामपुर
विशुअल आरोपी गिरफ्तार,,
Reporter parvez Ali rampur up