*खुले आम बिक रही है अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी टीम पर दबंगों ने किया हमला
*
*उप निरीक्षक की रिवालवर व कारतूस छीनकर भागे हमलावर
*
टीकमगढ़ जिले में अवैध शराब कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा खुले आम बिक रही अबैध शराब को पकड़ने गयी आबकारी टीम पर कुछ दबंगों ने हमला कर आबकारी उप निरीक्षक की रिवालवर व कारतूस छीनकर हमलावर भाग गए , दरअसल यह पूरा मामला दिगौड़ा थाना क्षेत्र के बीरऊ गांव है, जहां अवैध शराब विक्रय की शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग की टीम जब अवैध शराब कारोबारी के घर पहुंची तो आरोपी संतोष यादव रिंकू यादव तथा आधा दर्जन अन्य लोगों ने हथियारों से लैस होकर आबकारी टीम पर धावा बोल दिया, मारपीट करते हुए उपनिरीक्षक विजय सिंह चंदेल की सर्विस रिवॉल्वर कारतूस सहित छीन कर भाग निकले,
हमले में उपनिरीक्षक विजय सिंह चंदेल व आरक्षक प्रहलाद विश्वकर्मा को गंभीर चोटें आई हैं वहीं दो अन्य आरक्षक भी चोटिल बताए जा रहे हैं।
वाइट -1- विजय सिंह/ उप निरीक्षक आबकारी
टीकमगढ़ से मनोज खरे की रिपोर्ट रिपोर्ट