आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन पर नई दिल्ली में समीक्षा बैठक की।
मोदी सरकार न्याय व्यवस्था को त्वरित व प्रभावी बनाने के लिए संकल्पित है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार भी सभी सात कमिश्नरेट्स में 31 मार्च, 2025 तक और पूरे प्रदेश में जल्द से जल्द नए आपराधिक कानूनों को पूर्णत: लागू करने की दिशा में कार्य करें। न्याय केंद्रित इन तीनों कानूनों के क्रियान्वयन से प्रदेशवासियों को समयबद्ध और सुलभ न्याय का लाभ मिलेगा।