माता की चौकी में विधायक तुकाराम काते ने गायिका प्रीति का स्वागत किया।
मुंबई:-जय मां शेरावाली ग्रुप की तरफ से चेंबूर सुभाष नगर मुक्तानंद हायस्कूल में 8 वां माता की चौकी का बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया।
इस मौके पर विधायक तुकाराम काते ने सुप्रसिद्ध भजन गायिका प्रीति टण्डन को माता की चुनरी ओढ़ाकर उनका अभिनन्दन किया।आयोजक मंडल ने तुकाराम काते,वर्षा भोसले भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल वालंज पूर्व नगर सेविका आशा सुभाष मराठे समाज सेवी सुभाष मराठे,धर्मवीर सिंह चौधरी,कांतिभाई नागडा आदि को माता रानी की चुनरी देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम की उत्तम व्यवस्था के लिए रामआसरे गुप्ता,रामेश्वर केसरी,परमेश्वर केसरी,बबलू सिंह,रामप्रसाद सैनी,रामधन अग्रहरी,रौनक जयसवाल,विष्णू गुप्ता,अशोककुमार गुप्ता,राकेश शर्मा,संदीप गुप्ता,बिपूल पटेल,पवन जालान,अशोक जालान,मुकेश निर्वाण,प्रताप रसजनिया,उमेश पांडेय,गौतम गुप्ता,अनूप पाल,शिवप्रकाश सरोज,बिपिन भाई के अलावा ग्रुप के सभी लोगों ने भरपूर सहयोग दिया।गायिका प्रीति टण्डन माँ भगवती जागरण पार्टी के कुशल कलाकारों ने देर रात तक सैकड़ों देवी भक्तों को एक से बढ़कर भक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध कर दिया।
फोटो:-कपिलदेव खरवार