नासिक के जिला अस्पताल से नवजात शिशु चोरी
उत्तर प्रदेश के मूल निवासीसुमन खान का पांच दिनों का बच्चा अज्ञात महिला ने चोरी किया
सुमन खान नासिक के सटाणा में रहती है
और बच्चे को जन्म देने के लिए जिला अस्पताल नासिक आई हुई थी
नासिक के जिला अस्पताल में बच्चा चोरी गिरोह सक्रिय
नासिक के सरकारवाडा पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी
बच्चा चोरी करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया
जिसमें एक महिला बच्चा को लेकर जाती हुई दिख रही है
बाईट सुरेश आव्हाड पुलिस निरीक्षक नासिक
बाईट.. नवजात शिशु को जन्म देने वाली मां सुमन खान
नासिक से संदीप द्विवेदी की रिपोर्ट