लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर आरपीएफ द्वारा एंटी सेबोटेज , नव वर्ष के खुशनुमा माहौल में किसी प्रकार की अनहोनी घटना न हो ,उक्त को ध्यान में रखते हुए यात्री जागरूकता अभियान ।
**
R/Sir
श्रीमान जी वर्ष 2024 के अंतिम दिवस तथा नए वर्ष 2025 की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए दिनांक 31/12/2024 को Sr.DSC,ASC सर के निर्देशन में निरीक्षक आरपीएफ एलटीटी ,उप निरीक्षक रविंद्र शर्मा RPF,GRP के SI D.K. सोनवाने को साथ लेकर पूरे रेल परिसर में निम्न अनुसार अवेयरनेस प्रोग्राम का संचालन किया गया ।
👉(01) मेगाफोन के माध्यम से यात्रियों , लाइसेंस धारक वेंडर तथा रेलवे कर्मियो को रेल परिसर में किसी भी लावारिस वस्तु, बैग , बॉक्स , मिठाई आदि देखने पर न छूने हेतु बताया गया तथा जीआरपीएफ ,आरपीएफ स्टेशन मास्टर को तुरंत सूचना देने हेतु बताया गया ।
👉(02) चलती ट्रेन में चढ़ने उतरने हेतु शख्त मना किया गया है । तथा स्वंय तथा परिवार की जान जोखिम में न डालने हेतु हिदायत दिया गया है । बिना उचित कारण के खतरे की जंजीर न खींचने हेतु शख्त मना किया गया है तथा ACP के कारण रेलवे को होने वाले नुकसान से अवगत करवाया गया है ।
👉(03) रेलवे द्वारा यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट 2/1/2025 तक बंद होने तथा केवल वरिष्ठजन, बीमार, मानसिक रूप से विक्षिप्त, अशिक्षित व्यक्ति के सहायक को ही स्टेशन पर यात्री के साथ जाने हेतु बताया गया ।
👉(04) बिना लाइसेंस के जाली टिकट बना कर देने वाले टिकट दलालों , अंजान व्यक्ति से टिकट नही खरीदने रेलवे के उचित काउंटर से ही जारी टिकट लेने हेतु बताया गया ।
👉(05) जनरल कोचों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सीट रोक कर बेचने वालों (seat corners) से सावधान रहने तथा उक्त की सूचना आरपीएफ ,जीआरपी को देने हेतु जागरूक किया गया है ।
👉(06) स्टेशन पर आते समय प्राइवेट ओला, उबर,ब्लू टैक्सी,ऑटो ड्राइवरों द्वारा, ATM, कैश की ठगी करने वालो से सावधान रहने साथ ही अपना लगेज टैक्सी , ऑटो में लावारिश अवस्था में नही छोड़ने हेतु जागरूक किया गया है ।
👉(07) बुकिंग हॉल, नए पुराने यात्री प्रतीक्षालय , रिटायरिंग रूम्स, Ac प्रतीक्षालय में मोबाइल पर्स, कैश ज्वलरी ठगी करने वाले संदिग्ध बाहरी व्यक्तियो चोर उचक्को से सावधान रहने हेतु बताया गया विशेष रूप से रात के समय में मोबाइल चार्जिंग पर लगा कर तथा अपना लगेज किसी अनजान के भरोसे छोड़ कर न सोने हेतु बताया गया ।
👉 (08) सीसीटीवी स्टाफ द्वारा भीड़ भाड़ वाले जगह पर विशेष रूप से निगरानी रखने तथा कुछ भी संदिध् दिखने पर वायरलेस सेट VHF के माध्यम से तुरंत सूचना देने हेतु उचित हिदायते दी गई ।
सूचनार्थ सादर प्रेषित है श्रीमान।
IPF/LTT