श्री गुरु नानक देव जी महाराज से लेकर गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज तक, जो आदर्श सिख गुरुजन ने स्थापित किए, हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। उस प्रेरणा से जब हम आगे बढ़ेंगे, तब ‘काबुल’ और ‘बांग्लादेश’ होने से बच पाएंगे।
देश और धर्म के लिए शहादत की एक नई कहानी लिखने वाले गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी को आज ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर नमन किया।
अमर बलिदानी चार साहिबजादों की पावन स्मृतियां हम सभी के हृदय में सदैव जीवंत रहेंगी।