Rampur/ पान दरीबा किला गेट से जमा मस्जिद तक सड़क बनाने को लेकर जनसेवा समिति की तरफ से चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
आज दिनांक 4 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को पान दरीबा किला गेट से लेकर जामा मस्जिद तक सड़क बनवाने को लेकर जन सेवा समिति की तरफ से एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जन सेवा समिति के जिला अध्यक्ष वसीम उल हसन खान बोलते हुए कहा की नगर पालिका द्वारा आज से डेढ़ वर्ष पहले पान दरीबा किला गेट से लेकर जामा मस्जिद तक की सड़क की नपत हुई थी लेकिन डेढ़ वर्ष बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया इसी संदर्भ में जन सेवा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अधिकारी से मिला था जिसमें ज्ञापन सोपा गया था लेकिन उसके बाद भी इस सड़क का निर्माण आज तक नहीं हो पाया यह रामपुर बाजार की मुख्य सड़क हे जहां पर दुकानदारो को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा हे सड़क पर बड़े बड़े गड्डे होगए हे माल की रिक्शा पलट जाती हे यह सड़क पिछली 20 वर्ष पुरानी हे इस सड़क का निर्माण न होने की वजह से जन सेवा समिति ने जगह-जगह फ्लेक्स लगाकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करी है यह अभियान आगे जारी रहेगा और अगर उसके बाद भी इस सड़क का निर्माण नहीं होता है तो
सिटी मजिस्ट्रेट साहब को ज्ञापन दिया जाएगा जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा अगर उसके बाद भी निर्माण नहीं होता है तो जन सेवा समिति के पदाधिकारी इस सड़क की मरम्मत करने का कार्य करेंगे हम नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और जिला अधिकारी से मांग करते हैं पान दरीबा किला गेट से लेकर जमा मस्जिद तक की सड़क का संज्ञान लेकर इसको जल्द से जल्द बनाने का आदेश करने का कष्ट करें. ..
नजमी खान इरफान उस्ताद समद मियां मुकर्रम मियां सलीम खा हारिस शमसी तिब्बयान अहमद शिराज शमसी शिबू खान शाहब खा अमन गुप्ता अशोक कुमार अरविंद गुप्ता सलीम राहुल सक्सेना सनी अग्रवाल
आदि मौजूद थे
Parvez Ali reporter Rampur up..9359324086