पार्क में घूम रहे लैला मजनू को सिखाया सबक
एंकर- टीकमगढ़ शहर के पार्कों में घूम रहे लैला मजनू को पुलिस टीम ने पकड़कर लगवाई उठक बैठक, नगर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इन दिनों नगर के पार्को व सुनसान जगहों पर घूम रहे युवक व युवतियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते शहर के इन स्थानों पर पुलिस ने पहुँचकर वहां घूम रहे कई लैला-मजनू छाप इन युवाओं से ना केवल पूछताछ बल्कि वहां घूमने का कारण पूछा गया तो वह बताने में आनाकानी करने लगे, इसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें समझाईस देते हुए लड़को से कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई, जिसके बाद उन्हें वहाँ से जाने दिया गया, वही इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है की इसके बाद भी अगर ये लोग नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वाईट-1- मयंक नगाइच (पीआरओ पुलिस अधीक्षक)
टीकमगढ़ जिले से मनोज खरे की रिपोर्ट