महाराष्ट्र ठाणे जनपद कलवा मुंब्रा विधान सभा क्षेत्र में एनसीपी शरद पवार को बड़ा झटका
बतादें की महाराष्ट्र की कुल 288 विधान सभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होने को है और सभी पार्टियां एक दूसरे को झटके पर झटका देने की फिराक में है ।
इसी क्रम में रविवार 3 नवंबर को अजीत पवार NCP गुट ने शरद पवार गुट के मुंब्रा कलवा विधान सभा क्षेत्र के उत्तर भारतीय सेल के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय को अपने खेमे में लेकर शरद पवार एनसीपी गुट के साथ स्थानिक NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड को जोर का झटका दिया है
ज्ञात को पंकज पाण्डेय का वर्चस्व कलवा पूर्व हिंदी भाषियों की बीच में अच्छे पैमाने पर है और किसी के राजनीतिज्ञ किले को ढहा सकने में मजबूत है।