ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
रामपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश: दो पेशेवर चोर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश जिला रामपुर में रेल पटरी पर खंभा रखने वाले सन्नी उर्फ संदीप चौहान और विजेंद्र उर्फ टिंकू पकड़े गए। दोनों पेशेवर चोर हैं। वे खंभा चोरी करके ले जा रहे थे। तभी ट्रेन आई तो उसे पटरी पर छोड़कर भाग निकले थे,, वही
ट्रेन पलटाने की साजिश के रूप में देखा जा रहा था यह मामला
जीआरपी थाना इंचार्ज मुकेश कुमार ने रविवार को बताया कि दोनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास रहा है। घटना वाली रात यह आरोपी रेलवे का एक खंभा चुराकर ले जा रहे थे, मगर ट्रेन आने पर उसे पटरियों पर ही छोड़कर भाग गए। इनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही मामले की जांच-पड़ताल अभी जारी है।
ज्ञात हो कि बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में उत्तराखंड बॉर्डर के निकट बलवंत एन्क्लेव कॉलोनी के पीछे से गुजर रहीं रेल पटरियों पर करीब सात मीटर लंबा लोहे का खंभा रखने की घटना हुई थी। इससे रेलवे विभाग व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। इसे काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश माना जा रहा था। हालांकि, एक्सप्रेस के लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को खंभे से टकराने से पहले ही रोक दिया था।
इस कारण एक्सप्रेस बीस मिनट लेट हुई थी। रेलवे व प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने मौके का दौरा किया था। रेलवे के इंजीनियर राजेन्द्र कुमार ने जीआरपी थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन व दोषियों की गिरफ्तारी में जुट गई थी।
#रामपुर में बीते बुधवार की रात रेल पटरियों पर लोहे का खंभा रखने के मामले में रेलवे पुलिस ने दो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है। इनमें संदीप चौहान सन्नी(26) पुत्र तेजपाल तथा विजेन्द्र सिंह टिंकू(21) पुत्र निरंजन सिंह शामिल हैं। यह दोनों ही उत्तराखंड बॉर्डर से सटे गांव दिबदिबा के रहने वाले हैं।
Reporter parvez Ali rampur up