जुआरी पति अपनी पत्नी को जुए मे हारा, पहले ही ज़ेवर ज़मीन हार चूका है पति
एंकर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला अपराधों को लेकर कड़े कदम उठा रहे हैं
वहीं जनपद रामपुर में पति के द्वारा इंसानियत को शर्मसार करने की भूमिका वाला पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसके बाद sp के आदेश पर पीढ़िता की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है। क्या है पूरा घटनाक्रम लिए दिखाते हैं आपको….
वीओ-1: जनपद रामपुर के थाना शाहाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपनी फरियाद लेकर एसपी कार्यालय पहुंची जहां पर उसके द्वारा आप बीती सुनाई गई। इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना के बारे में सुनकर एसपी विद्यासागर मिश्रा भी हैरान रह गए। दरअसल पीड़िता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया था कि उसका पति juari है और वह अपनी काश्त की कुछ जमीन भी कुछ समय पहले हार चुका है। अब अपनी जमीन जायदाद हार जाने के बाद उसकी नजर जब पीड़िता पर ठहर गई तो वह उसे भी जुए में हार चुका है। पीड़िता की फरियाद इतनी दिल को झंकझोर देने वाली थी जिस पर पुलिस अधीक्षक तुरंत एक्शन में आ गए और घटना की जांच के निर्देश मातहतो को दिए और आरोपी पति के खिलाफ उसकी ओर से शाहबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पीड़ित महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
बाइट-विद्यासागर मिश्रा (एसपी रामपुर)
वायरल वीडियो पीड़ित महिला
विज़ुअल-थाना शाहाबाद एवं एसपी रामपुर