ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर :
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ इंडिया गठबंधन के नेताओं ने किया प्रदर्शन
रामपुर। आप नेताओं व इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग की। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में प्रताड़ित करने और विपक्ष के नेताओं पर दमनकारी नीति अपनाने के खिलाफ
राष्ट्रीय आह्वान पर आप और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भाजपा के खिलाफ जोरदार हल्ला बोला। कार्यकर्ता बरेली गेट स्थित आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय पर इकट्ठे हुए, जहां से नारे लगाते हुए हाथों में केजरीवाल के पोस्टर और जेल की तस्वीरें लेकर नैनीताल हाईवे से कलक्ट्रेट की ओर कूच करने लगे तभी पुलिस फोर्स ने उन्हें रोक दिया। जिस पर नाराज कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी और तेज कर दी। कुछ देर बाद एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन लिया और कार्यकर्ताओं को शांत कराया। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पिछले कई महीनों से दिल्ली शराब घोटाले के नाम पर राजनैतिक षड्यंत्र के तहत गिरफ्तार करके जेल में रखा है।
जबकि आज तक उनके खिलाफ कोई भी सबूत ईडी और सीबीआई कोर्ट में नहीं रख पाई है। भाजपा सत्ता का दुरुपयोग करते हुए अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर भी प्रताड़ित कर रही है, उनको शुगर है फिर भी उनको सही इलाज नहीं दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल का दोष इतना है कि वह जनता के हित में दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा जैसे क्षेत्र में लगातार बेहतर कार्य कर रहे हैं, इसीलिए आप की संपूर्ण देश में निरंतर लोकप्रियता बढ़ रही है। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी को तुरंत खारिज कर सह-सम्मान रिहा करने की मांग की है।
बाइट फैसला खान लाला प्रदेश प्रवक्ता आप पार्टी।
Reporter parvez Ali rampur