मुंबई के डोंबिवली पूर्व सागांव श्री पिंपलेस्वर शिव मंदिर से हजारों की संख्या में कावर लेकर निकले शिव भक्त
बतादे की करीब 15 वर्षो के अधिक के समय से डोंबिवली पूर्व में शिवभक्तों में शिव को जल चढ़ाने का उत्साह बना हुआ है और इस बार इस सावन महीने के दूसरे सोमवार को ये कावर यात्रा निकाली गई जिसमे हजारों शिव भक्तों के बीच हिंदू शेरनियों ने भी अपने कंधे पर कावर लेकर डोंबिवली पूर्व से अंबरनाथ ऐतिहासिक शिव मंदिर के लिए नाचते झूमते प्रस्थान किया