मुंबई नासिक नेशनल हाईवे पर कसारा घाट में 5 वाहनों की विचित्र दुर्घटना।
नासिक से संदीप द्विवेदी की रिपोर्ट
मुंबई नासिक हाईवे पर नवीन कसारा घाट के धबधबा पॉइंट के पास 5 गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया है और घायलों को कसारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में शामिल गाड़ियों में मारुति सियाज, हुंडई, किआ, मारुति बलेनो जैसी पांच गाड़ियां हादसे का शिकार हुई हैं।
कसारा घाट में कंटेनर का ब्रेक फेल होने से हुए हादसे में 14 से 15 लोग घायल हो गये. इन सभी को कसारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.