सोनिका नामदेव का राष्ट्रीय नाट्य विश्वविद्यालय दिल्ली में चयन होने पर शहनाई गार्डन में हुआ सम्मान समारोह
टीकमगढ़।शहर के स्थानीय शहनाई गार्डन में शहर की बेटी सोनिका नामदेव का राष्ट्रीय नाट्य विश्वविद्यालय दिल्ली में चयन होने पर सम्मान समारोह रखा गया जिसमें शहर के कलाकार, साहित्यकार, समाजसेवी व वरिष्ठजन – युवाजन शामिल हुए। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, पतंजलि योग समिति, मातृशक्ति संगठन, अग्रवाल महासभा, सिंधी झूलेलाल महिला समिति,स्निका फाउंडेशन, मानव संवेदना समिति, भवानी सेना, वीर शिवाजी छात्रसंघ व बुंदेलखंड साहित्य संस्कृति परिषद व वरिष्ठ समाजसेवियों ने सोनिका नामदेव का फूलमाला व स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि सोनिका नामदेव ने नाट्य विधा में पहुना संस्था से कला सीख कर व नाट्य मंचन किया ,पहुंना संस्था गुरु संजय श्रीवास्तव ने बताया कि सोनिका नामदेव का चयन देश में टॉप 26 में हुआ है और वह दिल्ली राष्ट्रीय नाट्य विश्वविद्यालय का हिस्सा बनी, उन्होंने काफी मेहनत की जिस वह इस मुकाम पर पहुंची आज हम सबको हर्ष की अनुभूति हो रही है।आज पहुंना संस्था , युवाओं को कला में प्रशिक्षण देकर महानगरों में बड़े स्तर पर कला का प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि ंअगर टीकमगढ़ नगर में ऑडिटोरियम निर्मित होता तो विभिन्न कला के संसाधन व रिहरसल करने के लिए सुव्यवस्थित जगह के माध्यम से हमारे युवाओं को सहायता मिल सकती। वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अभिषेक खरे रानू ने बताया कि किसी क्षेत्र में हमारे जिले के बच्चे आगे बड़े तो उनको प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है साथ ही मेरा प्रयास हैं कि एक व्यवस्था हो जिससे हमारे क्षेत्र के युवा अपने कला कौशल से वैश्विक मंच पर ख्याति पा सकें व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बताया कि ऑडिटोरियम के कार्य के लिए नगर पालिका में ओडोटोरिम के लिए 8 करोड़ का बजट उपलब्ध है जल्दी ही उसको शुरू कराएँगे सोनिका नामदेव ने सम्मान कार्यक्रम के लिए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया, उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों संजय श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव ओर बड़े भाई अभिषेक खरे रानू व पहुंना संस्था को दिया
टीकमगढ़ जिले से मनोज खरे की रिपोर्ट