संदीप शुक्ला कोषाध्यक्ष मुंबई कांग्रेस का कमेंट : विधान सभा में खिलाड़ियों का सत्कार कर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही और नरीमन प्वाइंट पर आम जनता भगवान भरोसे छोड़ दी गई थी~
विश्व कप जीतने के बाद खिलाड़ियों के स्वागत के लिए मरीन ड्राइव पर जनता की सुरक्षा में सरकार पूरी तरह से फेल रही है। भगवान भरोसे ही आम जनता को छोड़ दिया गया था। ईश्वर की कृपा ही रही की हाथरस की तरह कोई दुर्घटना नही हुई। इस बात की गवाही नरीमन प्वाइंट पर हजारों की संख्या में पड़े लावारिस जूते और चप्पल दे रहे है। जो कल अत्यधिक भीड़ की स्थिति में लोगो के पैर से निकल गए और अगले दिन सुबह तक सड़क पर बिखरे पड़े थे। एक वायरल वीडियो में कर्तव्यनिष्ट पुलिस का सिपाही एक लड़की की तबियत खराब होने पर उसे कंधे पर उठाए भीड़ से बाहर निकलने के लिए प्रयास रत था , जिसमे उसे सफलता नहीं मिल रही थी। यह पूरी तरफ व्यवस्था फेलियर था। लोगो की शिकायतें वहां की अव्यवस्था और प्रशासन के लाचार होने की अब मिल रही हैं। इतना बड़ा आयोजन कर सरकार और प्रशासन ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया । उस भीड़ भाड़ में आम जनता से सैकड़ों लोगों के पर्स और मोबाइल चोरी की खबरें भी मिल रही है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल रहा सिर्फ ईश्वर भरोसे ही आयोजन छोड़ा गया था। क्रिकेट अपने देश में सर्वाधिक लोकप्रिय रहा है, अत्यधिक भीड़ की उम्मीद हर मुंबईकर को थी लेकिन सरकार ने उचित व्यवस्था नही किया। क्रिकेट टीम की जीत से हम सभी खुश है। खिलाड़ियों ने हर भारतीयों का मान बढ़ाया है, परंतु सरकार विधान सभा में खिलाड़ियों का सत्कार कर अपनी स्वयं की पीठ थपथपाने में लगी हुई है और आम जनता को नरीमन प्वाइंट पर बिना किसी उचित इंतजाम के छोड़ दिया था। जबकि उन्हें इस बात की जांच करनी चाहिए कल लोगो को असुविधा कैसे हुई और भविष्य में इस तरह की स्थिति दुबारा उत्पन्न नही हो।