सुब्बैया नल्लामुथु को वी. शांताराम लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
आज शुक्रवार (15 जून) से शुरू होने जा रहे 18वें मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वन्यजीव फिल्म निर्माता सुब्बैया नल्लामुथु को प्रतिष्ठित पुरस्कार वी. शांताराम लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आज शनिवार को रेडकार्पेट पर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार की घोषणा की। वन्यजीव फिल्म निर्माता सुब्बैया नल्लामुथु पांच बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं।
फिल्म महोत्सव में 59 देशों की तीन सौ चौदह फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
उल्लेखनीय है कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 18वां संस्करण 15 से 21 जून तक आयोजित किया जा रहा है। इस बार इसका आयोजन मुंबई के साथ दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और पुणे में भी आयोजित किया जा रहा है। यह एक द्विवार्षिक आयोजन है। इस महोत्सव में 59 देशों की तीन सौ चौदह फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी।
फिल्म महोत्सव की थीम ‘अमृतकाल में भारत’ है। जापान, रूस, बेलारूस, ईरान, इटली, वियतनाम और माली की कुल 17 फिल्में भी महोत्सव में दिखाई जायेंगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए कान फिल्म महोत्सव के बाद यह एक अच्छा अवसर होगा।