शिव महापुराण के पहले ही दिन उमड़ा आस्था का सैलाब : सीहोर
Anchore—- शहर के सैकड़ाखेड़ी जोड़ के समीपस्थ संकल्प वृद्धाश्रम में विठलेश सेवा समिति, श्रद्धा भक्ति सेवा समिति, संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र और जिला संस्कार मंच के संयुक्त तत्वाधान में जारी तीन दिवसीय शिव महापुराण के पहले दिवस अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सुपुत्र कथा व्यास पंडित राघव मिश्रा ने कहे कथा के पूर्व शहर के सैकड़ाखेड़ी अंजलीधाम स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया था। इस कलश यात्रा में एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने कलश धारण किए हुए थे। शनिवार की सुबह पूर्ण विधि-विधान से आधा दर्जन से अधिक विप्रजनों की उपस्थित में पूजा अर्चना के साथ कथा का शुभारंभ किया गया। कथा का समापन सोमवार को किया जाएगा, इस मौके पर प्रसादी का वितरण किया जाएगा। कथा के अंत में विठलेश सेवा समिति के व्यवस्थापक पंडित समीर शुक्ला, विनय मिश्रा, कथा वाचक चेतन उपाध्याय, कथा मुख्य यजमान वीपी सिंह, श्रीमती विमला सिंह, राहुल सिंह, श्रीमती निशा सिंह, जिला संस्कार मंच की ओर से जितेन्द्र तिवारी, मनोज दीक्षित मामा, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष आभा कासट, डॉ. गगन नामदेव, पंडित गणेश शर्मा, हरिओम दाऊ, प्रदीप साबू, अल्पना सुनील काबरा, नटवर सिंह, विकास अग्रवाल, अमित जैन, धर्मेन्द्र शर्मा, अमित जैन, कमलेश राय, बाबू सिंह आदि शामिल थे
सीहोर से धीरज साहू की रिपोर्ट