गज केसरी कालोनी फिर विवादों में सड़क के वाद विधुत कनेक्शन भी नही मिल रहा है
कलोनी को प्लॉट लेने वाले हो जाये सावधान
सीहोर नगर के इन्दौर नाका स्थित गजकेसरी कालोनी पर सड़क निर्माण पर कोर्ट के स्टे के के बाद अब विद्युत कनेक्शन पर भी रोक लगा दी गई है ।
असल में गज केसरी कालोनी के द्वारा जो कालोनी में जाने के लिये जो मुख्य सड़क बताई जा रही है असल में वह सडक गजकेसरी कालोनी की है ही नही,
दरअसल वह सड़क मध्यप्रदेश विद्युत मंडल की है जिसको लेकर मध्यप्रदेश विधुत मंडल ने कोर्ट
से स्टे भी ले रखा है जिसके पश्चात कालोनी का रोड निर्माण कार्य बंद है, वही अब हम वात करे विद्युत कनेक्शन की तो उस पर भी मध्यप्रदेश विधुत मंडल ने रोक लगा दी है, असल में गजकेसरी कालोनी के द्वारा विधुत कनेक्शन के लिये मध्यप्रदेश विद्युत मंडल में आवेदन किया गया है लेकिन जब विभाग के द्वारा संबंधित अनुमतियो की जांच की गई तो पता चला की टीएनसीपी विभाग के द्वारा ली गई अनुमतियों में कमी है जिसको लेकर मध्यप्रदेश विधुत मंडल ने अभी विधुत कनेक्शन देने पर रोक लगा दी है, अब देखना ये होगा कि गजकेसरी कालोनी को विद्युत कनेक्शन कब तक मिल पायेगा,
वही बात करे
हम सड़क की तो सडक निर्माण पर तो कोर्ट का स्टे है ऐसी स्थिति में यदि कोई व्यक्ति कालोनी में अपने मेहनत की कमाई लगाता है तो देखना ये होगा कि वह ठगा न जाये l