नासिक में लहसुन की मंडी में दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मंडी में प्रति कुंतल बिकने वाले लहसुन का मूल्य अब 19 हजार रुपये है। यह महसूस किया जा रहा है कि नासिक से मुंबई और गुजरात तक की सप्लाई में कमी के कारण दाम बढ़े हैं। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के किसान भी अब नासिक में अपने लहसुन बेचने के लिए आ रहे हैं।
व्यापारियों का कहना है कि दाम अब और भी बढ़ सकते हैं और लहसुन का मूल्य प्रति कुंतल 25,000 रुपये तक पहुंच सकता है। इस संदर्भ में नासिक संवाददाता संदीप द्विवेदी ने व्यापारियों से खास बातचीत की है।