लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर तथा अरुणाचल एवं सिक्किम की 92 विधानसभा क्षेत्रों और दो सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। सीटों के हिसाब से यह सबसे बड़ा फेज है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चली। फाइनल वोटिंग प्रतिशत अभी नहीं आया है। सुबह PM मोदी ने सभी से वोट डालने की अपील की थी। उन्होंने हिंदी, तमिल, मराठी समेत 5 भाषाओं में ट्वीट किया था।
वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग बंगाल में 77.57% हुई। सबसे कम वोटिंग बिहार में 46.32% हुआ। 21 राज्यों में वोटिंग का एवरेज 62.8% है। 2019 में इन 102 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने 40, DMK ने 24, कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थीं। अन्य को 23 सीटें मिली थीं। इस फेज में अधिकतर सीटों पर मुकाबला इन्हीं 3 दलों के बीच है।
फर्स्ट फेज में 1,625 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 1,491 पुरुष, 134 महिला कैंडिडेट हैं। 8 केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल भी इस बार चुनाव मैदान में हैं। इस फेज के बाद 26 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग होगी। कुल 7 फेज में 543 सीटों पर 1 जून को मतदान खत्म होगा। सभी सीटों के रिजल्ट 4 जून को आएंगे।
इन राज्यों में ये रहा वोटिंग पर्सेंटेज
अंडमान निकोबार की एकमात्र संसदीय सीट के लिए 56.87% फीसदी मतदान हुए। वहीं अरुणाचल के दो सीटों अरुणाचल ईस्ट और अरुणाचल वेस्ट में क्रमश: 66.18% व 64.17 फीसदी मतदान हुआ। असम के छ: सीटों डिब्रूगढ़ 71.05% , जोरहट में 76.20%, काजीरंगा 69.71, लखीमपुर में 68.71% व सोनीपत में 71.34 फीसदी मतदान हुआ। वहीं बिहार के चार सीटों औरंगाबाद 51.56%, गया 49.51% ,जमुई 47.09%, नवादा 43.21फीसदी वोटिंग हुई। पहले चरण में छत्तीसगढ़ के एकमात्र सीट बस्तर में 63.41 फीसदी जबकि जम्मूकश्मीर की एकमात्र सीट उधमपुर संसदीय क्षेत्र में 65.08फीसदी लक्षद्वीप की एकमात्र सीट 59 .02 फीसदी हुआ। वहीं मध्यप्रदेश की छ: सीटों बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मांडला, शहडोल, सीधी में क्रमश: (71.08, 73.85, 56.74, 68.96, 60.40, 51.56)फीसदी वोट डाले गए।
महाराष्ट्र की पांच संसदीय सीटों भंडारा गोंडिया, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, नागपुर,रामटेक में क्रमश (56.87 , 55.11, 66.27 , 49.07, 52.38) प्रतिशत वोट पड़े। मणिपुर की दो सीटों इनर मणइपुर और आउटर मणिपुर में क्रमश: 72.32 व 62.50 फीसदी पड़े जबकि मेघालय की दो सीटो सिंलाेंग और तुरा में क्रमश: 71.88 % और 76.77 प्रतिशत वोट डाले गए।
मिजोरम की एकमात्र सीट पर 54.23 फीसदी तो वहीं नगालैंड की एक सीट के लिए 56.91 फीसदी मतदान हुए जबकि पुदुचेरी में 73.37% व सिक्किम की एक सीट पर 68.06% मतदान हुए।
राजस्थान की 12 सीटों अलवर 54.13 भरतपुर 46.23% , बीकानेर 49 89% , चुरू 59.45% , दौसा 45.63%, गंगानगर 60.79%, जयपुर 57.38%,जयुर रूरल 51.82 फीसदी मतदान हुए हैं। वहीं लोकसभा पहले चरण में तमिलनाडु की 39 सीटों के लिए मतदान डाले गए जिसका औसतन मतदान प्रतिशत 62.32 रहा, जबकि त्रिपुरा की एकमात्र सीट के लिए 80फीसदी से अधिक मतदान हुए।
बात करें तो उत्तर प्रदेश की तो यहां आठ सीटों में बिजनौर 54.68%, कैराना 60.39%, मोरादबाद 58.25 फीसदी, मुजफ्फनगर में 54.91%,नगीना में 59 .17%,पीलीभीत 60.23 फीसदी, रामपुर में 52.42%, और सहारनपुर में 63.29 फीसदी मतदान हुए हैं।
वहीं उत्तराखंड के पांच संसदीय क्षेत्रों में औसतन 53.77 फीसदी मतदान हुए हैं जिनमें अल्मोड़ा, गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल – उधमसिंहनगर ,टेहरी गढ़वाल शामिल हैं जबकि पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर सर्वाधिक औसतन 77.57 फीसदी मतदान हुए हैं जिनमें अलीपुर्दुर्स, कूचबिहार, जलपाई गुड़ी शामिल हैं।