शिक्षक संघ आमदार चुनाव में मुंबई के शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका!
मुंबई शिक्षक संघ आमदार चुनाव में सभी राजनीतिज्ञ दल हुए आमने सामने 26जुन को शिक्षक संघ आमदार और ग्रेजुएट संघ आमदार के लिए होंगे मतदान
मुंबई में 26 जुन को होने वाले शिक्षक संघ चुनाव में जहां सभी पार्टियों ने अपने कंडीडेट्स उतारे है वहीं बीजेपी की NDA गठबंधन सहयोगी पार्टी शिवसेना शिंदे गुट ने भी मुंबई में होने वाले 26 जून को शिक्षक संघ आमदार पद के लिए अपना शिक्षक आमदार प्रत्यासी मैदान में उतारा है ।
मुंबई में शिक्षको के लिए संघर्ष करने वाले शिवाजी शेंगडे पिछली बार 2018 के चुनाव में भी यह चुनाव लड़ चुके हैं और कुछ मतों से पराजित होकर दूसरे स्थान पर रहे थे जिसको देखते हुए CM शिंदे ने इस बार के चुनाव में उन्हें मैदान में उतारा है।
वैसे मुंबई के शिक्षक संघ आमदार के इस बार कुल करीब 16 हजार शिक्षक मतदाता हैं जिसमे करीब 11 हजार महिला मतदाता हैं जो इस चुनाव का रुख बदल देगी ।
#मुंबईशिक्षकसंघ #चुनाव2024 #ShivSena