वॉल्श ने 50 मीटर बटरफ्लाई में अमेरिकी रिकॉर्ड तोड़ा
फ्लोरिडा में आयोजित TYR प्रो स्विम सीरीज़ मीट के दौरान अमेरिकी तैराक ग्रेचेन वॉल्श ने 50 मीटर बटरफ्लाई में अपनी ही पिछली उपलब्धि को पीछे छोड़ते हुए नया अमेरिकी रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने यह दूरी मात्र 24.93 सेकंड में पूरी की, जो उन्हें इस स्पर्धा में अब तक की दूसरी सबसे तेज महिला तैराक बनाता है। पहले स्थान पर स्वीडन की सारा शोज़्ट्रोम हैं, जिन्होंने 2014 में 24.43 सेकंड में यह दूरी तय कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
शोज़्ट्रोम ने 2015 से लेकर अब तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में 50 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में कभी हार नहीं मानी है, लेकिन अब 22 वर्षीय वॉल्श ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, खासकर 2028 लॉस एंजेलेस ओलंपिक के लिए इस इवेंट की शुरुआत को लेकर।
वॉल्श ने कहा:
“25 सेकंड से कम समय में इस दूरी को तय करने वाली दूसरी महिला बनना वाकई खास है। मैंने इस लक्ष्य पर नज़रें गड़ा रखी थीं। मैं इस तैराकी से बहुत खुश हूं, और अब भी सुधार की गुंजाइश है। सारा शोज़्ट्रोम मेरी आदर्श हैं, और उनके जैसी बनने की राह पर चलना वाकई गर्व की बात है।”
वॉल्श ने पेरिस गेम्स में 100 मीटर बटरफ्लाई में अमेरिकी साथी टॉरी हस्के के पीछे रजत पदक जीता था और महिला तथा मिक्स्ड 4×100 मीटर मेडले रिले में टीम गोल्ड भी अपने नाम किया।
वहीं, शोज़्ट्रोम जो पेरिस में 50 मीटर और 100 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण जीत चुकी हैं, फिलहाल अपने पहले बच्चे के जन्म की तैयारी में तैराकी से ब्रेक पर हैं, लेकिन उन्होंने लॉस एंजेलेस ओलंपिक में वापसी का लक्ष्य रखा है।